Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारराष्ट्रीय

सिविल सेवा दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन…

Advertisement

पटना : जन सेवाओं के प्रति सिविल सेवकों को समर्पित करने तथा लोक सेवा के कार्यों में उनके द्वारा किए गए उत्‍कृष्‍ट कार्यों को मान्‍यता प्रदान करने के उद्देश्‍य से इस वर्ष सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राज्‍य मुख्‍यालय स्‍तर पर सामान्‍य प्रशासन विभाग एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा 20 अप्रैल एवं 21 अप्रैल, 2022 को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
सिविल सेवा दिवस, 2022 के अवसर पर 20.04.2022 के सत्र का उद्घाटन अध्यक्ष -सह-सदस्य राजस्व पर्षद संजय कुमार सिन्हा द्वारा किया गया l विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं विकास आयुक्त  विवेक कुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए l

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव  चैतन्य प्रसाद के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम में बारे में विस्तार से बताया l

Advertisement

आज के सत्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा राज्य में चलाई जा रही भूमि सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विभाग के निदेशक श्री जय सिंह के द्वारा, भूमि विवादों की पहचान और उसके निराकरण के लिए गृह विभाग के द्वारा किए गए कार्यों के सम्बन्ध में गृह विभाग के सचिव श्री के सेंथिल कुमार के द्वारा, जल -जीवन -हरियाली अभियान और इसमें प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव  अरविन्द कुमार चौधरी के द्वारा तथा प्रशासनिक सुधार के कार्यक्रमों पर  मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया l

फीडबैक सत्र में प्रतिभागियों ने कई बिन्दुओं पर परस्पर चर्चा किया और विचार साझा किए l कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी और सार्थक रहा l बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की अपर मिशन निदेशक डॉ. प्रतिमा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l
आज के कार्यक्रम में राज्य के विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोवेश्नर्स अधिकारी, राज्य सेवाओं के वरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे l

21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा l इसमें विभागों और जिलों के द्वारा किए जा रहे नवाचारी कार्यों और अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में प्रस्तुतीकरण होगा l उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिविल सेवकों को सम्मानित भी किया जाना है l
———

Related posts

पटना में हो रही तेज बारिश, 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी ..

Bihar Now

आरा में जेई की कमीशनखोरी का खुलासा, ऑन कैमरा 60 हजार का डिमांड, स्टिंग का वीडियो वायरल…

Bihar Now

मानवता तार तार, महज 50 रुपए के लिए एक बच्चे की जमकर पिटाई,वसूले गए 5000 रुपए जुर्माना..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो