Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

दरभंगा से चलने वाली ट्रेन को किया रद्द, कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित…

Advertisement

दरभंगा से गुजरने वाली या खुलने वाली एक जोड़ी गाड़ी को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इसके पीछे का कारण नॉन इलेक्ट्रिकल कार्य बताया जा रहा है। दरअसल लखनऊ मंडल के शाहगंज, बिलवाई और तुलसी स्टेशनों पर ये कार्य किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए हाजीपुर मंडल के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसी को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के एक जोड़ी ट्रेन सहित कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

Advertisement

जानकारी हो की गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा को चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसम्बर और 15 दिसम्बर को रद्द रहेगी। वही गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद के को चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 11 दिसम्बर और 18 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

इसके अलावे हो रहे एनआई कार्ड की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या 11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 6, 8,10,11,13 और 15 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग जौनपुर, औडिहार, मऊ, गोरखपुर रूट से चलेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 8,10,12,13 व 15 दिसम्बर को गोरखपुर मऊ जं. औडिहार, जौनपुर रूट से चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 11059 एलटीटी छपरा एक्सप्रेस 7, 9,12 और 14 दिसम्बर को जौनपुर औडिहार, मऊ, छपरा रूट से चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11060 छपरा एलटीटी एक्सप्रेस 7, 9, 11, 14 और 16 दिसम्बर को छपरा, मऊ, औडिहार और जौनपुर रूट से चलेगी।

Related posts

वाह रे सुशासन की सरकार… आरोपी अधिकारी को सजा देने के बदले दे दी गई प्रोन्नति ?…

Bihar Now

JDU पार्टी के अंदरखाने में लगी आग…सीएम नीतीश कुमार न खुशी का इजहार कर पा रहे, न प्रकट कर पा रहें दु:ख…BJP के सामने नीतीश के नतमस्तक की वजह क्या ? – RJD …

Bihar Now

जेडीयू नेता ने बांधी नीतीश कुमार के तारीफों की पुल…कहा – नीतीश है तो सब कुछ मुमकिन है…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो