Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

आर्थिक जालसाजी के महारथी तो थे ही, संगठनात्मिक जालसाजी भी शुरू कर दिए तेजस्वी यादव – मंत्री

Advertisement

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विधानमंडल परिसर में आज बजट सत्र के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद व वर्तमान में जदयू की सदस्या पटना विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका कुमकुम राय को राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव घोषित किए जाने को विस्मयकारी बताते हुए कहा कि लालू राबड़ी शासनकाल 5243 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण के लिए कुख्यात तो था ही अब बदलते दौर में उनके वारिस दागी तेजस्वी यादव अपनी बेरोजगारी यात्रा में अतिपिछड़ा के नाम पर आर्थिक जालसाजी किया ही अब सांगठनिक जालसाजी में भी माहिरता हासिल कर 19 अगस्त 2019 को राजद को तिरस्कृत कर जदयू में शामिल हुई पटना विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका व पूर्व सांसद प्रोफेसर कुमकुम राय जी को फर्जी तरीके से राजद की कागजी नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सचिव घोषित कर दिया।

मंत्री नीरज कुमार यहीं नहीं रुके सीधे सीधे तेजस्वी से सवाल कर उन्होंने पूछा कि बिहार की जनता को बताईए आखिर कैसे आपने जदयू सदस्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सचिव बना दिया।

Advertisement

राजद की तो संस्कृति रही ही है बिना खाता बही के चरवाहा विद्यालय मॉडल पर पारिवारिक पार्टी के संचालन की पर पटना विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की प्राध्यापिका नालंदा विश्वविद्यालय के मॉडल पर भरोसा जताती हैं चरवाहा विद्यालय पर नहीं साथ ही साथ तेजस्वी यादव को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अपने परिवार और अपराध से समाहित लोगों के परिजनों के राजनीतिक समायोजन और अब सांगठनिक अपहरण का द्योतक यह सूची सांगठनिक उगाही का भ्रमजाल है।

विधानसभा में आज हुए एक अजीबोगरीब घटनाक्रम जिसमें विपक्ष द्वारा सदन में पिंजरे में चुहा बंदकर के ले जाने और राबड़ी देवी का यह कथन कि कि हम सभापति से चुहा को सजा दिलाने की माँग करेंगे पर रोष व्यक्त करते हुए कि हिंदू संस्कृति में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जिनसे कार्यारंभ होता है उन्हीं की सवारी को यूँ पिजड़े में बंद कर उपहास उड़ाने वालों लोग मुद्दे पर तनिक भी गंभीर नहीं हैं, तथ्यात्मक ढंग से गंभीरता पूर्वक अपनी बात रखते और इस तरह की हरकत से पूर्व वैज्ञानिक पक्ष को भी अपने दिमाग में रखते वैसे मजेदार यह है कि जिनका राजकाज 812 लोगों की नृशंसतापूर्वक नरसंहार से रक्तरंजित हो उनको हाथ से चुहा पकडऩे में भी डर लगता है तो ये हमसे मुकाबला क्या करेंगे। गणेश जी की सवारी को पिंजरे में बंद कर दिया इन्होंने, जैसे इनके नेता कैदी नंबर 3351कानून के पिंजरे में बंद हैं। गणेश जी की नजरे इनायत बनाए हैं इनपर इस तरह का प्रस्तुतीकरण राजनीति में घातक होता है।

Advertisement

Related posts

तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा, कहा – फ्लोर टेस्ट से पहले मेरी गिरफ्तारी की थी तैयारी, हर फ़ाइल खुलवा लें नीतीश

Bihar Now

ट्रांसपोर्टर रविन्द्र राय की हत्या कांड का उद्भेदन,एक गिरफ्तार…

Bihar Now

जेडीयू विधायक का महादेव मंदिर में हाईवोल्टेज ड्रामा, जल चढ़ाने के जिद्द पर अड़े रहे विधायक…

Bihar Now