Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

लापता सांसद को खोजने पर मिलेगा इनाम, चौक चौराहों पर चस्पा पोस्टर…

Advertisement

-बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के लापता होने का पोस्टर चौक चौराहों पर सटते ही पूरे सियासी महकमे में खलबली मच गई है । स्थानीय स्तर पर नेताओं में बाद प्रतिवाद का दौर भी शुरू हो गया है। दरअसल आज बेगूसराय के विभिन्न चौक चौराहों पर गिरिराज सिंह लापता के पोस्टर लगाए गए साथ ही साथ यह भी कहा गया ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा।

हालांकि पोस्टर चिपकाने की जिम्मेवारी अभी तक किसी भी दल के द्वारा नहीं लिया गया है । लेकिन पोस्टर साटने वाले एक युवक ने बताया कि कोरोना काल जब से शुरू हुआ है तब से बेगूसराय के निवासी सांसद गिरिराज सिंह की सूरत देखने से भी मरहूम है । युवकों ने आरोप लगाया कि सांसद गिरिराज सिंह वैसे तो दुकानों के उद्घाटन तक में सहज रूप से उपस्थित हो जाते थे लेकिन इस संकट की घड़ी में गिरिराज सिंह ने एक बार भी बेगूसराय के लोगों का हाल जानना उचित नहीं समझा ।

Advertisement

वहीं इस संबंध में भाजपा नेताओं ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के लोगों पर सांसद को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है । भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि गिरिराज सिंह बेगूसराय की मिट्टी में रचे बसे हैं और यही वजह थी कि चार लाख से भी अधिक मतों से गिरिराज सिंह की जीत हुई ।

लॉकडाउन से पहले गिरिराज सिंह प्रत्येक सप्ताह बेगूसराय के लोगों की पीड़ा सुनने के लिए बेगूसराय में उपस्थित रहते थे लेकिन इस कोरोना संक्रमण में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुई कि जो लोग जहां थे वह वही के बन के रह गए फिर भी गिरिराज सिंह के द्वारा लगातार बेगूसराय जिले के लोगों का हाल-चाल अपने कार्यकर्ताओं एवं लोगों के द्वारा लिया जा रहा है । वैसे लोग जो राजनीति में अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं उन्होंने गिरिराज सिंह के नाम का सहारा लेकर एक साजिश के तहत सांसद को बदनाम करने की कोशिश की है ।

धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय
बरेंद्ता

Advertisement

Related posts

समस्तीपुर ‘SP’ ने पेश की नजीर, रिश्वत लेते एसआई को किया गिरफ्तार…SI ने एक बाइक छोड़ने की एवज में ली थी घूस…

Bihar Now

खतरे की घंटी की ओर बढ़ रहा बिहार, कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 126 !…..

Bihar Now

अगले दो माह में 1.20 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति, नीतीश ने किया बड़ा ऐलान, केके पाठक को सौंपा टास्क…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो