Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारराष्ट्रीय

चाणक्य IAS एकेडमी के छात्रों ने UPSC के प्रारंभिक परीक्षा में मारी बाजी, मैन्स टेस्ट सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू…

Advertisement

यूपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ चुका है और चाणक्य आईएएस एकेडमी पटना में मैन्स टेस्ट सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है। अभी तक प्राप्त आकड़ो के आधार पर चाणक्य आईएएस एकेडमी से बड़ी संख्या में छात्रों के चयन की सूचना है। हाल ही में घोषित यूपीएससी 2022 की फाइनल परीक्षा में भी इस संस्थान से बहुत बड़ी संख्या में छात्र सफल हुए थे।

बता दें कि, इस वर्ष का रिजल्ट देखकर चाणक्य आईएएस एकेडमी पटना के छात्रों में व्यापक उत्साह है। अभी तक प्राप्त आकड़ों में बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है एवं अभी भी गिनती जारी है और आंकड़े अभी धीरे धीरे प्राप्त हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अंतिम आंकड़ा बहुत ही उत्साहवर्धक होगा। चाणक्य आईएएस एकेडमी के प्रबंध निदेशक सक्सेस गुरु ए. के. मिश्रा एवं पटना सेंटर के रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह ने विधार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं…

Advertisement

डॉ. कृष्णा सिंह ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा पैटर्न को सरलीकृत करके परीक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखकर बड़े व्यापक पैमाने पर छात्रों को तैयारी कराई जा रही है। चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक निर्देशक सक्सेस गुरु श्री ए. के. मिश्रा के मार्गदर्श में अनुभवी शिक्षक एवं अच्छे रैंक से चयनित व्यक्तियों के दवारा क्लासेज कराई जा रही हैं। इन्हीं के द्वारा पठन समाग्री का निर्माण भी किया गया है। संभवतः इन्ही कारणों से एकेडमी से इतना अच्छा रिजल्ट हो सका है…

डॉ.कृष्णा सिंह ने कहा कि यूपीएससी के प्रारभिंक परीक्षा में चयनित तमाम विद्यार्थियों को Mains और Interview के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। ज्ञातव्य हो कि चाणक्य आइएएस एकेडमी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था है। जिसके देश के 16 राज्यों में 25 शाखाएं हैं और पिछले 30 वर्षों में लगभग 5000 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयन तथा 1000 से अधिक बीपीएससी परीक्षा में सफल उम्मीदवार दिया है। चाणक्य आइएएस एकेडमी की पटना में तीन शाखाएं (बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा, और बेली रोड) में अवस्थित है एवं हाल ही में गया में एक ब्रांच खोला गया है विस्तृत निःशुल्क Counselling के लिए छात्र 7303763226/7838398368 या 8929513755 पर कॉल कर सकते हैं।

Elite Institute

Related posts

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटी गई दो बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार…

Bihar Now

नीतीश से चिराग का सवाल !… पूछा – क्यों बिहार में बेहतर अस्पताल नहीं है ?… “मुख्यमंत्री मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने दिल्ली जाते हैं , क्यों ?… क्योंकि मुख्यमंत्री डरते हैं बिहार के अस्पतालों में ऑपरेशन कराने से”…

Bihar Now

BPSC स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, 29 नवंबर से Perfection IAS में हिन्दी माध्यम के लिए नए बैच की शुरुआत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो