Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबईरमतोराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्यहॉलीवुड

कुसेढी स्थित बाबा पंचवदन मंदिर में अध्यक्ष व सचिव पद पर दावा को लेकर छिड़ा घमासान

Advertisement

रविशंकर कुमार, शेखपुरा

शेखपुरा:- जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत कुसेढी गाँव स्थिति बाबा पंचबदन मंदिर में अध्यक्ष व सचिव पद के लिए घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर गाँव में दो गुट बने हुए है और दोनों गुट मंगलवार को जिला के समाहरणालय पहुंचे और अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। बरबीघा के कुसेढी गांव स्थित प्रसिद्ध मंदिर पंचबदन स्थान के वर्तमान अध्यक्ष व सचिव के कामकाज और व्यवहार से ग्रामीण दुखी हैं। इसी क्रम में नाराज ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को शेखपुरा एसडीओ से मुलाकात की और अध्यक्ष सचिव को मंदिर परिसर से तत्काल हटाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व के चयनित अध्यक्ष शुभकांत व सचिव किरण शंकर के त्यागपत्र देने के बाद मनमानी करके कार्यानंद सिंह व अशोक कुमार अध्यक्ष और सचिव बन गया। लेकिन इनके द्वारा आय व्यय का लेखा जोखा नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने वर्तमान अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज होकर नये अध्यक्ष के रूप में विनोद कुमार और सचिव के रूप में शंकर कुमार को चुनाव कर एसडीओ को अवगत कराते हुए प्रभार दिलाने की मांग की है। मंदिर प्रबंधक अध्यक्ष कार्यानंद सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। हमलोग पिछले 5-6 वर्षो से मंदिर का प्रबंधन भली भांति कर रहें हैं। ज़ब मंदिर विकास का होना शुरु हुआ तो जिनको मंदिर मंदिर से दूर दूर तक नाता नहीं था, वे लोग मंदिर की रहनुमा बनने की फिराक में है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पिंजडी पंचायत के कुसेढी गांव स्थित पंचबदन मंदिर में अध्यक्ष और सचिव को लेकर विवाद चल रही है। जिसको लेकर दोनों पक्षों को शेखपुरा अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया। जिसमें दोनों पक्षों को समझा कर बताया गया कि एक कमेटी गठन कर दोनों को दोनों पक्षों का मामला शांति किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने नये निर्माणाधीन समाहरणालय भवन परिसर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का दिया निर्देश…

Bihar Now

विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी के संभावित बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज… 2024 को लेकर डरी हुई है बीजेपी…

Bihar Now

हरियाली को लेकर श्रृंखला के जरिए संदेश देने की कवायद…एक बार फिर इतिहास रचता बिहार !…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो