Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

गिरिराज सिंह का अजीबोगरीब बयान, कोरोना से ज्यादा भयावह जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए वैक्सिन की जरूरत..

Advertisement

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़ती जनसंख्या को कोरोना से ज्यादा भयावह बताया है.  सिंह ने परिसदन में पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना में हम सीधे हम प्रभावित होते हैं. लेकिन यह विस्फोटक जनसंख्या हमारे शिक्षा और विकास को बाधा करता है.

आज प्रतिवर्ष दो करोड़ से ज्यादा लोग पैदा हो रहे हैं.
गिरिराज ने कहा कि कोरोना से भयावह स्थिति बढ़ती हुई विस्फोटक आबादी है. हम एक तरफ कोरोना पर रोक लगाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ हमें जन जागरण करना होगा। लोगों को इसे धर्म के नजर से नहीं देखने की जरूरत है. भा

Advertisement

के विकास के नजर से देखने की जरूरत है. 1978 में चाइना का जीडीपी था. उससे कम था 1979 में कड़ा कानून लाया. हमारे यहां 1 मिनट में 33 बच्चे पैदा होते हैं उसके यहां 1 मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं. स्थिति 1 जनवरी को भारत मैं 67 हजार बच्चे पैदा होते हैं. इस स्थिति पर हम सबों को चर्चा करनी चाहिए. कोरोना से ज्यादा जनसंख्या भयावह है. कोरोना के लिए तो वैक्सीन निकल रहा है. अब जनसंख्या को रोकने के लिए भी कानून रूपी वैक्सिंग आना जरूरी है.

धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय
गिरिि

Advertisement

Related posts

आकाश से गिरी मौत,मौके पर ही 2 लोगों ने तोड़ा दम, एक की हालत नाज़ुक…

Bihar Now

शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों ने मंत्री लेशी सिंह से की CBI जांच की मांग..

Bihar Now

वैशाली में पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, अतिक्रमण हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची थी पुलिस …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो